Lakhimpur Khiri Violence: केंद्रीय मंंत्री कौशल किशोर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- उनको मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं!

Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गरमाई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Central Minister Kaushal Kishor) ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, फोटो- ट्विटर

Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गरमाई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Central Minister Kaushal Kishor) ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी की मीडिया को दो टूक, कहा- हम मुद्दा उठाएं या सवाल पूछें तो आपको राजनीति लगती है, ऐसा नहीं होना चाहिए

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि, राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. जब वे लोग इससे सहमत हैं तो उनको ऐसी बात करने का क्या औचित्य है कि वे कह रहे हैं कि न्याय चाहिए. उन लोगों न्याय मिलेगा, सरकार जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

बता दें कि इससे पहले बीती शाम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार से न सिर्फ निष्पक्ष जांच की मांग की बल्कि इस हिंसा के कथित आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की भी मांग की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर अजय मिश्र पद पर रहते हैं तो निष्पक्ष जांच संभव नहीं.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने अपनी सरकार (BJP Government) की कार्यशैली पर सवाल उठाएं हैं और किसानों के समर्थन (Farmers Protest) में ट्वीट किया है. लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के मुद्दे पर वरुण गांधी योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. अपने खत में वरुण गांधी ने पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों को सजा देने की मांग की है. वहीं गुरुवार को वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा देने की मांग की है.

वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कहा है कि, बिल्कुल साफ है. प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता. मासूम किसानों का जो खून बहा है उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए. किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं.

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को एक कार ने बुरी तरह कुचल दिया था. विपक्ष के मुताबिक, इस घटना का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा बनाए गए हैं. इस घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इनमें चार किसानों की मौत कार द्वारा कुचले जाने से हुई थी.

 

 

Share Now

Tags

Ajay Mishra Ashish Mishra Bhupesh Baghel BJP leader Ajay Mishra BJP leader Kaushal Kishore BJP leader Varun Gandhi BJP MP Varun Gandhi Charanjit Singh Channi Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Chief Minister Yogi Adityanath CM Yogi Congress congress leader rahul gandhi congress worker Kaushal Kishore LAKHIMPUR Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri Violence Lakhimpur Violence Minister of State Narendra Modi MP Varun Gandhi Narendra Modi PM Modi Prime Minister Modi Priyanka Gandhi) Punjab Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi Rahul Gandhi sitapur Sitapur Guest House Srinivas Biwi Union Minister Kaushal Kishore Union Minister of State for Home Ajay Mishra Uttar Pradesh Varun Gandhi Yogi Sarkar अजय मिश्र आशीष मिश्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर कौशल किशोर चरणजीत सिंह चन्नी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरेंद्र मोदी पंजाब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पीएम मोदी प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी प्रियंका गांधी बीजेपी नेता अजय मिश्र बीजेपी नेता कौशल किशोर बीजेपी नेता वरुण गांधी बीजेपी सांसद वरुण गांधी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ योगी सरकार राहुल गांधी लखीमपुर लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी हिंसा लखीमपुर हिंसा वरुण गांधी श्रीनिवास बीवी सांसद वरुण गांधी सीएम योगी सीतापुर सीतापुर गेस्ट हाउस

\