Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी की मीडिया को दो टूक, कहा- हम मुद्दा उठाएं या सवाल पूछें तो आपको राजनीति लगती है, ऐसा नहीं होना चाहिए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

Lakhimpur Kheri Violence:  लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया (Congress Leader Rahul Gandhi to Media) से दो टूक कहा कि, इस मुद्दे को उठाना आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन जब हम सवाल पूछते हैं, इस मुद्दे को उठाते हैं, तो आप मीडिया वाले कहते हैं कि हम राजनीति कर रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. ये विपक्ष और आपकी भी जिम्मेदारी है. हम जितनी मजबूती से ये मुद्दा उठाएंगे उतनी ही मजबूती से जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि, लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है. पहले हम पांच लोग जमीनी हकीकत जानने के लिए जा रहे थे लेकिन अब हम तीन लोग ही जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों और किसानों से मुलाकात करने वाले हैं.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर घटना से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था कि अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों?

 

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान सड़क से जा रहे किसानों को कुचल दिया था. इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया था. इस घटना में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत गई थी.