Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया (Congress Leader Rahul Gandhi to Media) से दो टूक कहा कि, इस मुद्दे को उठाना आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन जब हम सवाल पूछते हैं, इस मुद्दे को उठाते हैं, तो आप मीडिया वाले कहते हैं कि हम राजनीति कर रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. ये विपक्ष और आपकी भी जिम्मेदारी है. हम जितनी मजबूती से ये मुद्दा उठाएंगे उतनी ही मजबूती से जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि, लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है. पहले हम पांच लोग जमीनी हकीकत जानने के लिए जा रहे थे लेकिन अब हम तीन लोग ही जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों और किसानों से मुलाकात करने वाले हैं.
It is your (media) responsibility to raise this issue, but when we ask questions, raise the issue, then, you (media) say that we are doing politics: Congress leader Rahul Gandhi on Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/lN7cJbR11n
— ANI (@ANI) October 6, 2021
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर घटना से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था कि अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान सड़क से जा रहे किसानों को कुचल दिया था. इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया था. इस घटना में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत गई थी.