Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गरमाई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Central Minister Kaushal Kishor) ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी की मीडिया को दो टूक, कहा- हम मुद्दा उठाएं या सवाल पूछें तो आपको राजनीति लगती है, ऐसा नहीं होना चाहिए
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि, राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. जब वे लोग इससे सहमत हैं तो उनको ऐसी बात करने का क्या औचित्य है कि वे कह रहे हैं कि न्याय चाहिए. उन लोगों न्याय मिलेगा, सरकार जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं। जब वे लोग इससे सहमत हैं तो उनको ऐसी बात करने का क्या औचित्य है कि वे कह रहे हैं कि न्याय चाहिए। उन लोगों न्याय मिलेगा, सरकार जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी: लखीमपुर खीरी घटना पर केंद्रीय मंंत्री कौशल किशोर pic.twitter.com/vfUiixlNdv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021
बता दें कि इससे पहले बीती शाम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार से न सिर्फ निष्पक्ष जांच की मांग की बल्कि इस हिंसा के कथित आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की भी मांग की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर अजय मिश्र पद पर रहते हैं तो निष्पक्ष जांच संभव नहीं.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने अपनी सरकार (BJP Government) की कार्यशैली पर सवाल उठाएं हैं और किसानों के समर्थन (Farmers Protest) में ट्वीट किया है. लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के मुद्दे पर वरुण गांधी योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. अपने खत में वरुण गांधी ने पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों को सजा देने की मांग की है. वहीं गुरुवार को वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा देने की मांग की है.
वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कहा है कि, बिल्कुल साफ है. प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता. मासूम किसानों का जो खून बहा है उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए. किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं.
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को एक कार ने बुरी तरह कुचल दिया था. विपक्ष के मुताबिक, इस घटना का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा बनाए गए हैं. इस घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इनमें चार किसानों की मौत कार द्वारा कुचले जाने से हुई थी.