Lakhimpur Kheri Violence: सीतापुर गेस्ट हाउस से प्रियंका गांधी ने जारी किया ऑडियो संदेश, कहा- गृह राज्यमंत्री के इस्तीफा देने तक संघर्ष जारी रहेगा

प्रियंका गांधी ने सीतापुर गेस्ट हाउस के बाहर जमा पार्टी के कार्यकर्ताओं से फोन के जरिये ऑडियो संदेश में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वादा किया है कि रिहा होने के बाद सभी से मुलाकात करेंगी. हम यह संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं देते, चाहे कुछ भी हो जाए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: ANI)

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटित हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के नेता लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं. इन्ही नेताओं में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रविवार को घटना घटित होने के बाद सबसे बाद लखीमपुर खीरी जा रही थी. लेकिन उन्हें बीच में ही गिरफ्तार कर सीतापुर गेस्ट हाउस में पिछले सोमवार से ही रखा गया हैं. उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये, कांग्रेस के नेताओं के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस से मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रिहा नहीं कर रही हैं. इस बीच प्रियंका गांधी ने मंगलवार को गेस्ट हाउस के बाहर उनकी रिहाई के लिए जमा हुए कार्यकर्ताओं से ऑडियो संदेश के माध्यम से बात की.

प्रियंका गांधी ने फोन के जरिये ऑडियो संदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वादा करते हुए कहा कि रिहा होने के बाद वे सभी से मुलाकात करेंगी. हम यह संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं देते, चाहे कुछ भी हो जाए. कांग्रेस महासचिव ने कहा का इशारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की तरफ था. लखीमपुर खीरी में घटना घटित होने के बाद से ही विपक्ष के साथ ही कांग्रेस भी अजय मिश्रा का इस्तीफे की मांग कर रही हैं. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- BJP को लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

अपने संदेश में आगे कांग्रेस महासचिव ने कहा प्रियंका गांधी ने कहा, हमारे देश को किसानों ने ही आजादी दिलाई किसान शहीद हुए और आज भी किसान का बेटा ही जवान बनकर देश की रक्षा कर रहा है. जब कोई किसान संघर्ष या आंदोलन में अपनी जान गंवाता है तो हम उसे मृतक नहीं कहते हैं. हम उसे शहीद कहते हैं.  आज एक ऐसी सरकार है कि इन्हीं का गृह राज्यमंत्री भरी सभा में जनता को धमकाता है. उसका बेटा किसानों को गाड़ी के पहिए के नीचे कुचल देता है.  लेकिन अब इस अत्याचार को लोग नहीं सहेंगे.

इससे पहले अपनी गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्हें अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा गया है और उन्हें अपने वकीलों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. अपनी गिरफ्तारी के बारे में बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे गिरफ्तार करने वाले अधिकारी डीसीपी पीयूष कुमार सिंह, सीओ सिटी, सीतापुर द्वारा मौखिक रूप से सूचित किया गया है कि मुझे 4 अक्टूबर, 2021 को सुबह 4.30 बजे धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा जिस समय मुझे गिरफ्तार किया गया था, उस समय मैं लखीमपुर खीरी की सीमा से लगभग 20 किमी दूर सीतापुर जिले में यात्रा कर रही थी, जो धारा 144 के तहत था, लेकिन मेरी जानकारी में सीतापुर में धारा 144 नहीं लगाई गई थी. इसके बाद भी मुझे गिरफ्तार किया गया.

Share Now

\