Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा में तीन अक्टूबर को घटित हिंसा मामले में मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा से शनिवार को करीब 12 घटें के पूछताछ के बाद यूपी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया हैं. आशीष को रात में ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें सोमवार तक लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आशीष मिश्रा गिरफ्तार (Photo Credits: ANI)

लखनऊ:  लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से एसआईटी की टीम ने शनिवार को करीब 12 घटें के पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. लखीमपुर हिंसा मामले में गठित एसआईटी टीम के अध्यक्ष डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लंबी पूछताछ के बाद पाया गया कि आशीष मिश्रा मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं. एसआईटी के पूछताछ में वे कई बातें नहीं बताना चाहते हैं. इसलिए उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद आशीष को रात में ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को कस्टडी दी जाये या नहीं मामले में सोमवार को फिर से सुनवाई होगी.

शनिवार की सुबह 11 बजे आशीष मिश्रा मोनू को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वह तय समय से पहले ही 10 बजकर 38 मिनट पर पिछले रास्ते से पुलिस लाइन पहुंच गए. उनके साथ दो वकील अवधेश सिंह और अवधेश दुबे भी क्राइम ब्रांच के दफ्तर में दाखिल हुए. इस दौरान आशीष मिश्रा से देर रात तक पूछताछ चली और करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल बाहर निकले और आशीष को गिरफ्तार करने की जानकारी मीडिया को दी. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष गिरफ्तार

बता दें कि  लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई किसानों की मौत में आशीष मिश्रा आरोपित हैं. पुलिस ने गुरुवार को लखमीपुर हिंसा मामले में उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक हाजिर होने को कहा था, लेकिन वह नहीं आए थे. शुक्रवार को पुलिस ने दोबारा समन चस्पा कर शनिवार दिन में 11 बजे पेश होने को कहा था. लेकिन, इससे 20 मिनट पहले ही वह मुंह पर रुमाल बांधकर नीले रंग की स्कूटी से क्राइम ब्रांच के आफिस में जा पहुंचे.

क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचने के बाद विशेष जांच टीम (एसआइटी) के मुखिया पुलिस हेडक्वार्टर के डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने उनसे एक के बाद एक कई सवाल पूछे. जांच टीम ने अपने सवालों की सूची पहले से ही तैयार कर रखी थी. कुछ सवाल आशीष द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के बाबत भी पूछे गए. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\