Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को पुलिस लाइंस लेकर पहुंची UP Police, आज से तीन दिन की पुलिस रिमांड

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को खीरी पुलिस लाइंस लाया गया है. हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की तीन दिन की पुलिस रिमांड आज से शुरू हो रही है. बता दें कि शनिवार देर रात गिरफ्तारी के बाद जेल आशीष मिश्र मोनू को जेल भेजा गया था. इसके बाद सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएन) ने सुनवाई के बाद आशीष मिश्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

कोर्ट के आदेश के अनुसार आशीष मिश्र 12 अक्टूबर सुबह दस बजे से 15 अक्टूबर सुबह दस बजे तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा. इससे पहले सोमवार को दोपहर सीजेएम चिंता राम ने अभियोजन पक्ष की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के दो घंटे बाद अपना फैसला सुनाया था इसके साथ ही तीन शर्तों के साथ पुलिस कस्टडी दी है.

इन शर्तों के मुताबिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है कि आशीष मिश्र को पुलिस रिमांड के दौरान न तो शारीरिक और न ही मानसिक प्रताड़ना दी जाएगी. पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जब जेल में दाखिल किया जाएगा तो आशीष मिश्र की मेडिकल कराया जाएगा. वहीं पूछताछ के दौरान अभियुक्त के वकील उचित दूरी पर रह सकते हैं. अपने आदेश में मजिस्ट्रेट ने कहा कि जेल अधीक्षक लखीमपुर खीरी व विवेचक को एक-एक प्रति भेज दी जाए