Laila Khan Murder Case: महाराष्ट्र के इगतपुरी में 13 साल पहले अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार की हत्या, मुंबई की सेशन कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और परिवार की हत्या आज से करीब 13 साल पहले हत्या कर दे गई थी. जिस मामले के सुनवाई मुंबई की सेशन कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट में लैला खान और उसके परिवार की हत्या मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी हैं. जिस पर सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सूना सकता है.

Laila Khan - WP

Laila Khan Murder Case: बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और परिवार की हत्या आज से करीब 13 साल पहले हत्या कर दे गई थी. जिस मामले के सुनवाई मुंबई की सेशन कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट में लैला खान और उसके परिवार की हत्या मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी हैं. जिस पर सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सूना सकता है. लैला खान हत्याकांड केस में इस महीने के शुरू में कोर्ट ने लैला, उनकी मां और चार भाई-बहन की हत्या में उनके सौतेले पिता को दोषी पाया था.

साल 2011 में फरवरी में लैला खान, उनकी मां और चार भाई-बहनों की महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी स्थित उनके बंगले में हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि संपत्तियों पर बहस के बाद सौतले पिता परवेज ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. परवेज ने बड़े ही साजिश के तहत सभी के शव को बंगले में ही दफ़न करके वहां से  भाग गया. यह भी पढ़े: Laila Khan Murder: बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान को दी थी दिल दहलाने वाली मौत, पांच और लोगों की हुई थी हत्या, अब आया ये फैसला

दोषी परवेज के लिए सरकारी वकील ने फांसी की मांग की:

पिछले सप्ताह कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील पंकज चव्हाण ने दोषी परवेज टाक के लिए मौत की सजा की मांग की थी. उनका कहना था कि इस हत्या को पूरी तरह से प्लान करके अंजाम दिया गया था. जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. ऐसे में आरोपी को फांसी दी जाये.

Share Now

\