लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त में देरी, कब आएंगे महिलाओं के खातें में पैसे? सामने आई ये अपडेट

लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त 10 अप्रैल को नहीं आई, जिससे लाभार्थी महिलायें असमंजस में है. उधर,सरकार की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.

(Photo Credits Twitter)

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त इस बार तय समय पर नहीं आई है. प्रदेश भर में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स और पोस्टरों में हर महीने "लाडली बहनों, 10 तारीख आ रही है" जैसा प्रचार देखने को मिलता था, लेकिन 10 अप्रैल 2025 को बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर नहीं हुई है. इससे लाखों लाभार्थी महिलाएं हैरान हैं, और यह सवाल उठा रही हैं, कि आखिर इस बार किस्त में देरी क्यों हुई और कब तक पैसा आ सकता है?

10 अप्रैल को क्यों नहीं मिला पैसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार 10 अप्रैल 2025 को लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त ट्रांसफर नहीं की गई. आमतौर पर इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. लेकिन इस बार सरकार की ओर से कोई विशेष कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया, जिसके चलते इस तारीख को ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं हो सकी.

अब कब आ सकती है किस्त?

रिपोर्ट के मुताबिक, 11 से 13 अप्रैल 2025 के बीच यह किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम में कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, और ऐसी संभावना है, कि उनके हाथों योजना की राशि ट्रांसफर करवाई जा सकती है. या फ़िर 12 अप्रैल को हनुमान जयंती है, और यह एक विशेष दिन है, जिस दिन सरकार योजना की राशि भेज सकती है.

यदि इन दोनों दिनों में राशि नहीं आती है, तो 13 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा है. ऐसे में यह संभव है, कि इसी दिन बहनों को उनकी अप्रैल की किस्त मिल सकती है.

पहले भी समय से पहले या अलग तारीख पर आई है किस्त

यह पहली बार नहीं है, जब योजना की राशि 10 तारीख को नहीं आई हो, इससे पहले भी विभिन्न अवसरों पर योजना की किस्त समय से पहले या किसी खास मौके पर ट्रांसफर की गई है:

अभी नहीं बढ़ेगा पैसा

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में विधानसभा सत्र में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है, कि 1250 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधानसभा में जवाब देते हुए कही थी.

यह भी पढ़े-ChatGPT बना रहा है फर्जी आधार और पैन कार्ड! AI से धोखाधड़ी का बढ़ा खतरा

कई महिलाओं के नाम हटाए गए

योजना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार:

अभी तक लाभार्थियों की आयु सीमा घटाकर 18 वर्ष या बढ़ाकर 60 वर्ष से ऊपर करने को लेकर भी कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

लाडली बहना योजना की अप्रैल किस्त में देरी से प्रदेश की महिलाओं में असमंजस है, लेकिन संभावना है, कि किस्त 11 से 13 अप्रैल के बीच कभी भी आ सकती है. फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.

Share Now

\