Kunal Kamra Controversy: शिंदे टिप्पड़ी मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद अब कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद अब कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. नोटिस में उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारियों के सामने मुंबई के खर पुलिस स्टेशन में अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है..
कुणाल कामरा के अभद्र टिप्पड़ी के बाद शिवसेना के नेताओं ने मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिस FIR के बाद इस केस को अब जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया है. जो इस मामले मी अब खर पुलिस जांच करेगी. यह भी पढ़े: Kunal Kamra Show Controversy: शिवसेना MLA मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा को दी धमकी, कहा; दो दिन में माफी मांगें, नहीं तो किया जाएगा मुंह काला (Watch Video)
कुणाल कामरा महाराष्ट्र से हैं बाहर
बता दें, कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है. कुणाल कामरा को आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. साथ ही, खार पुलिस की एक टीम सोमवार को कुणाल कामरा के घर गई और उनके माता-पिता को भी समन की एक प्रति दी.