कुंभ (Kumbh 2019) भारतीय संस्कृति का सबसे धार्मिक पर्व है. इसमें स्नान करने लोग सात समंदर पार कर आते हैं. कुंभ में स्नान करने से सारे पाप धूल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसका आयोजन 525 ईसा पहले शुरू हुआ था. कहा जाता है कि 617-647 ईसवी में राजा हर्षवर्धन ने प्रयागराज में कुंभ में हिस्सा लिया था और कुंभ के दौरान अपना सब कुछ दान कर दिया करते थे.
450 सालों में पहली बार भक्तों को 'अक्षय वट' और 'सरस्वती कूप' में पूजा करने का अवसर मिलेगा. वैसे तो यह अर्ध कुंभ है लेकिन इसका आयोजन कुंभ की तरह हो रहा है. भारत की कला और संस्कृति का प्रचार करने के लिए 'कला ग्राम' और 'संस्कृत ग्राम' भी बनाए जा रहे हैं. अगर आप कम बजट में कुंभ मेले में जाना चाहते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कुछ बढ़ियां पैकेज के बारे में.
पैकेज 1 : यह पैकेज 4 लोगों का है जिसकी कीमत जीएसटी (GST) के बीना 10,710 रुपये हैं. इस पैकेज में पूरा टूर एसी (AC) गाड़ी में होगा. 2 दिन और 1 रात वाले इस पैकेज में वाराणसी (Varanasi) प्रयागराज और सारनाथ (Sarnath) के प्रमुख मंदिर जैसे दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर (Manas Temple) बाबा विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) और संकट मोचन (Sankat Mochan) मंदिर घुमाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: यूपी सरकार ने कहा, मेले में 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद
पैकेज 2 : 2 दिन और 1 रात वाले इस पैकेज में चित्रकूट( Chitrakoot) और खजुराहो (Khajuraho) के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. इसकी कीमत जीएसटी के बीना 15,015 रुपये हैं.
पैकेज 3 : यह पैकेज एक दिन का है जो लोग एक दिन के लिए प्रयागराज घूमना चाहते हैं उनके लिए यह बढ़ियां ऑप्शन है. इसकी कीमत जीएसटी के बीना 2,914 रुपये हैं.
पैकेज 4 : 5,119 रुपये वाला यह पैकेज 3 से 4 लोग लोगों के लिए अवेलेबल है. एक दिन वाले इस पॅकेज में राम दरबार, कामता नाथ, स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, माता अनुसूया और हनुमान धारा जैसे प्रसिद्ध स्थानों पर घुमाया जाएगा.
पैकेज बुक करने या ज्यादा जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार की uptourism.gov.in साइट पर जा सकते हैं.