लोकसभा चुनाव 2019: कुमार विश्वास का विवादित ट्वीट, अरविंद केजरीवाल को बताया 'आत्ममुग्ध बौना'

कुमार विश्वास एक दिन पहले केजरीवाल के बारे में निशाना साधते हुए कहा था कि 23 मई यानी जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे उस दिन अरविंद केजरीवाल क्या बोलेंगे. वहीं बुधवार को भी उन्होंने एक आपतिजनक ट्वीट करके केजरीवाल को आत्ममुग्ध बौना कहा है.

कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं. हालांकि अब वे पार्टी के साथ नहीं हैं, लेकिन वे पिछले कई दिनों से इस चुनावी सरगर्मी में  सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर लगातार निशाना साध रहे है. एक दिन पहले उन्होंने केजरीवाल के बारे में निशाना साधते हुए कहा था कि 23 मई यानी जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे उस दिन अरविंद केजरीवाल क्या बोलेंगे वहीं, बुधवार को भी उन्होंने एक आपत्तिजनक बयान देते हुए केजरीवाल को आत्ममुग्ध बौना कहा है.

कुमार विश्वास इस बात को उन्होंने  ट्वीट करलिखा है. उन्होंने लिखा है कि दो दिन पहले आत्ममुग्ध बौना”पूर्ण राज्य” जैसे अप्रासंगिक विषय पर राहुल गांधी कोस रहा था. अब हरियाणा में गठबंधन करने के लिए उसी के द्वार पर “ललायित” है. यह भी पढ़े: कुमार विश्वास ने बताया, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या बयान देंगे अरविंद केजरीवाल?

कुमार विश्वास का यह बयान अरविंद केजरिवाल के उस बयान को लेकर आया है. दरअसल आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ दिल्ली में गठबंधन भले ही नहीं हो पाया. लेकिन केजरीवाल चाहते है कि अगर हरियाणा में जेजेपी (JJP), आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लडती है तो बीजेपी को हम हरा सकते है. इसलिए हरियाणा में एक साथ चुनाव लड़ने के बारे में राहुल गांधी को सोचना चाहिए

Share Now

\