शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के सुमारोपा में गुरुवार को तीन किलोग्राम से अधिक चरस के साथ नेपाल के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. कुल्लू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपियों की पहचान तेजिंदर और लाल बहादुर के तौर पर हुई है. अधिकारी ने बताया कि सुमारोपा चौकी पर तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3.26 किलोग्राम चरस बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ नशीली दवा एवं नशीला पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.