जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पांचों केलम गांव में मारे गए....

सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पांचों केलम गांव में मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बाताया, "मारे गए आतंकवादियों की सटीक पहचान का पता लगाया जा रहा है. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं."

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने केलम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने कहा, "जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी कड़ी की गई, तभी उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई."

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : पकिस्तान ने किया सीजफायर का फिर उलंघन, कुपवाड़ा में एक जवान शहीद

मुठभेड़ स्थल के पास नागरिक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और पेलेट का प्रयोग किया. अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.

Share Now

\