पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा, ICJ में सुनवाई के दौरान भारतीय अधिकारी ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल से हाथ
दीपक मित्तल ने पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल से नहीं मिलाया हाथ (Photo Credits: Twitter)

द हेग: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) में सोमवार से सुनवाई शुरू हो गई. इस मामले में लगातार चार दिन सार्वजनिक सुनवाई में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) जिरह करेंगे. इस बीच आज पहले दिन की सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे हर पाकिस्तानी को शर्मिदगी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल पुलवामा आतंकी हमलें के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इसका उदाहरण आज आईसीजे में देखने मिला. जब भारतीय अधिकारी ने पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव व भारत सरकार के एजेंट दीपक मित्तल (Deepak Mittal) से नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में हाथ मिलाने के लिए जब पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने हाथ बढ़ाया, तो दीपक ने उनसे हाथ नहीं मिलाया. हाथ मिलाने के बजाए दीपक ने उन्हें दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया और शुभकामनाएं दी. यह देख अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मौजूद अन्य लोग मुस्कुरा उठे.

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके जरिए लोग पाकिस्तान को खूब ट्रोल कर रहे है. बता दें कि पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने सेवानिवृत्त नौसैना के अधिकारी जाधव को अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी जिसे भारत ने आईसीजे में चुनौती दी. आईसीजे का फैसला आगामी कुछ महीनों में आने की संभावना है.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: 18 घंटे में सुरक्षाबलों को मिली तीसरी बड़ी सफलता, 1 और आतंकी ढेर, ब्रिगेडियर और DIG घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट बहुत बढ़ गई है. भारत सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पाकिस्तान प्रायोजित जैश ए मोहम्मद के हमले का बदला लेने की योजना बना रही है. गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया. इस विस्फोट में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हुए हैं. बताया जा रहा है सीआरपीएफ के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों में जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. यह हमला 2016 में हुए उरी हमले के बाद से राज्य में सबसे भीषण आतंकी हमलों में एक है.