Uttar Pradesh: क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के दो पक्षों में मारपीट, गोली चली, एक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 17 अप्रैल : जिले के थाना जेठवारा क्षेत्र (Jethavara Region) के ग्राम सभा फूलपुर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य (Panchayat Member) प्रत्याशियों के दो पक्षों में प्रचार के दौरान मारपीट हुई और गोलियां चलीं. घटना में गोली लगने से एक पक्ष के समर्थक की मौत हो गयी जबकि दूसरे पक्ष के प्रत्याशी सहित दो लोग घायल हो गये. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा (Rohit Mishra) ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी ऐनुल हसन (38) अपने समर्थक क़य्यूम (35) के साथ ग्राम सभा फूलपुर में प्रचार कर रहा था तभी दूसरे पक्ष की प्रत्याशी हसीना बेगम और उसका पति वकील अहमद मुंडा और वहीद (55) आदि पहुंचे.

प्रचार को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडा व फरसे से मारपीट हुई और गोली भी चली. गोली लगने से वहीद और मारपीट में दूसरे पक्ष से ऐनुल हसन व क़य्यूम घायल हो गए. उपचार के लिए घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने वहीद (55) को मृत घोषित कर दिया और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया. यह भी पढ़ें : West Bengal: अमित शाह ने फिर कहा, बंगाल में बीजेपी 200 सीटों के साथ बनाएगी सरकार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही कर रही है. पंचायत चुनाव के लिए प्रतापगढ़ जिले में 19 अप्रैल, सोमवार को मतदान होना है.