कश्मीर को लेकर इमरान खान पर फूटा एक्टर KRK का गुस्सा, कहा- पहले पाकिस्तान का ध्यान रखना सीखो

जम्मू और कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहोल के बीच एक्टर कमाल राशिद खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत दी है कि उन्हें कश्मीर की फिक्र छोड़कर पहले पाकिस्तान का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि लोग उन्हें वहां पसंद नहीं कर रहे हैं और साथ ही उन्हें पहले वहां ध्यान देना चाहिए.

इमरान खान और कमाल राशिद खान (Photo Credits: Instagram)

Jammu & Kashmir Controversy: जम्मू और कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहोल के बीच एक्टर कमाल राशीद खान (Kamaal Rashid Khan) ने ट्विटर पर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को जमकर फटकार लगाया है. इतना ही नहीं केआरके (KRK) ने इमरान खान को नसीहत भी दे दी है कि उन्हें पहले अपने देश का ख्याल रखना चाहिए और कश्मीर की फिक्र नहीं करनी चाहिए.

केआरके ने ट्विटर पर इमरान खान को टैग करते हुए लिखा, "तुम्हें कश्मीर से क्या लेना-देना? तुम कश्मीरी लोगों के बारे चिंता क्यों करते हो जब तुम पाकिस्तान के लोगों का ही ख्याल नहीं रख पा रहे हो. 70 प्रतिशत लोग ये चाहते हैं कि आप फौरन इस्तीफा दे दो. इसलिए तुम कश्मीरी लोगों की जगह अपने लोगों की चिंता करो. भारत, भारतीय लोगों का ख्याल रख लेगा."

पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को खींच रहा है हालांकि पाक को हर बार नाकामी ही हाथ लग रही है. पाक पीएम इमरान खान और उनके मंत्री आए दिन कश्मीर का रोना रो रहे हैं तो वहीं पाक के आतंकी सीमा पर अशांति फैलाने की कोशिशों में लगे हैं.

Share Now

\