मथुरा: देशभर में बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस पावन अवसर पर कान्हा के दर्शन के लिए मथुरा के मंदिरों में अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान परिसर में बने मंदिर में अभी रात में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जल्द से जल्द कान्हा की एक झलक पा लेने की चाहत में श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर की ओर जाते नजर आ रहे है.
न्यूज़ एजेंसी एएनई ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रधालुओं की उमड़ी भीड़ साफ़ देखी जा सकती है. श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी मनाने के लिए पूरे मंदिर को विशिष्ट प्रकार से सजाया गया. लाइटिंग से लेकर फूलों से सजे मंदिर के गर्भगृह का मनोहर नजारा इस तस्वीर में दिख रहा है.
#KrishnaJanmashtmi celebrations underway at Shri Krishna Janmasthan Temple in Mathura pic.twitter.com/Oc2IzQ9IpP
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2019
मथुरा नगरी एक दर्जन स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशेष मंच बनाए गए. पूरे शहर में जगह-जगह भोग-प्रसाद की छबीलें लगाई गई. ब्रज के घर-घर में व्रत रखकर खुशियां मनाई जा रही है.
यह भी पढ़े- भगवद् गीता से भगवान श्रीकृष्ण के ये 10 अनमोल वचन जीवन के प्रति बदल सकते हैं आपका नजरिया
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के ठा. गोदारंगमन्नार मंदिर, इस्कॉन के कृष्ण-बलराम मंदिर आदि अनेक मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया. यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा था. आज सुबह शहर में दो अलग-अलग झांकियां निकाली गई, जिनका श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया. इसके अलावा शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों, उनकी लीलाओं, जीवन दर्शन संबंधित तथा अन्य देवी-देवताओं की भी झांकियां निकाली गई.