कृष्ण जन्माष्टमी 2018: मथुरा में तीन हजार जवान हुए तैनात, सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

मथुरा शहर में तीन हजार पुलिस के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया हैं. जो शहर के चप्पे-चप्पे पर ये पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई देंगे. वही भीड़ भाड़ के दौरान संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए सादे कपडों में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: पूरे देश में आज बडें ही धूम धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, मथुरा की नगरी जहां श्रीकृष्ण जन्मे थे. उनके इस नगरी में में कुछ ज्यादा ही धुम देखी जा रही है. वहीं इस दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने सुरक्षा में कोई चुक नहीं बरती है. अगर कहें कि पूरी मथुरा छावनी में बदल गई है तो गलत नहीं होगा.  अपने आराध्य देव कृष्ण के दर्शन और उनके जन्मदिन को मानाने बड़ी संख्या में लोग मथुरा पहुंच रहे हैं.

वहीं अमर उजाला की खबर के अनुसार मथुरा शहर में तीन हजार पुलिस के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया हैं. जो शहर के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखाई देंगे. वही भीड़ के दौरान संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए सादे कपडों में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

जन्माष्टमी के इस त्योहार पर श्रीकृष्ण के मथुरा नगरी में बहुत बड़ी भीड़ उमड़ती है. भगवान श्रीकृष्ण के चाहने वाले हजारों भक्त कई किलोमीटर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां पर आने वाले भक्त आसानी से दर्शन कर सकें प्रशासन ने दर्शन के लिए प्रमुख रुप से तीन जोन और 16 सेक्टरों में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों को बांटा है. ये पुलिस वाले दर्शन करने वाले लोगों का मदद करेंगे.

ऐसे मिलेगा प्रवेश

भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के दौरान भगदड़ ना मचे लोगों के भीड़ को देखते हुए खासतौर से इंतेजाम किया गया है. इसके तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गोविंदनगर गेट से भक्तों को प्रवेश मिलेग, वही मुख्यद्वार से कृष्णभक्त बाहर आ सकेंगे.

दूरबीन से लोगों पर रखी जाएगी नजरें

भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के दौरान परिंदा भी पर ना मार सके सुरक्षा के लिए लिहाज से वहां पर 16 16 वाच टावर  बनाएं गए है. जिस टावर पर खड़े होकर पुलिसकर्मी दूरबीन से वहां पर दर्शन करने आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखेंगे

इतने सुरक्षाबल रहेंगे तैनात 

श्रद्धालु आसानी से भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन कर सके इलिए प्रसाशन ने वहां पर एएसपी-5, सीओ-18, इंस्पेक्टर-35, एसआई-200, मुख्य आरक्षी-170, सिपाही-1370, महिला इंस्पेक्टर-पांच, महिला एसआई-25, आठ कंपनी पीएसी,दो कंपनी आरएएफ, एलआईयू-50 जवान तैनात किया है.

Share Now

\