Air India Express Plane Crash in Kozhikode: केरल के कोझिकोड में विमान हादसे के बाद का लेटेस्ट VIDEO, दोनों पायलट समेत 18 लोगों की हो चुकी है मौत
विमान हादसे का विडियो ( फोटो क्रेडिट- ANI)

केरल के कोझीकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का विमान हादसे की तस्वीरे अब सामने आने लगी हैं. हादसे के बाद शनिवार की सुबह घटनास्थल से वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे विमान एक फिसलने के बाद खाई में जाकर गिरी थी. वहीं इस हादसे के बाद सभी अंदर फंसे पैसेंजरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344 एक बी 737 विमान दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारतीय लोगों को लेकर आ रहा था. इस दौरान विमान में क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे. हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

हादसा उस वक्त हुआ जब वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझीकोड आ रहा था. जिसमें क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे. विमान जब कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर भारी बारिश में 2,000 मीटर दृश्यता के बीच रनवे नंबर 10 पर उतर रहा था. उसी वक्त विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और दो हिस्सों में टूट गया. इस हादसे में विमान के पायलट और को पायलट दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद अब इस मामलें की जांच के लिए इन्वेस्टिगेशन टीम को रवाना कर दिया गया है. यह भी पढ़ें:- Air India Express Plane Crash in Kozhikode: केरल के कोझीकोड विमान हादसा में दो पायलट समेत 18 की मौत, 127 लोग अस्पताल में भर्ती, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

हादसे के बाद, सुबह की तस्वीर:-

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकरी देते हुए बताया कि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर विमान में आग लग जाती तो रेस्क्यू करने में बड़ी आफत हो जाती. मंत्री हरदीप सिंह पुरी फिलहाल कोझिकोड एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.