भारत में एक दिन में COVID के रिकॉर्ड 332730 मामले, 2263 संक्रमितों की मौत, तेजी से गिर रहा रिकवरी रेट

देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 हो गए हैं.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल : देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी (Covid-19 Global Epidemic) लगातार भयावह रूप लेती जा रही है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के शुक्रवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 24 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई है.

वहीं, 24,28,616 लोग अब भी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.93 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 83.92 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार 1,36,48,519 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर और घटकर 1.15 प्रतिशत हो गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. यह भी पढ़ें : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले सामने आए, 2,263 की मौत

वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए. 19 अप्रैल को भारत 1.50 करोड़ के गंभीर आंकड़े को पार कर गया. आईसीएमआर के मुताबिक, 22 अप्रैल तक 27,44,45,653 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 17,40,550 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई.

Share Now

\