Coronavirus Cases Update: कोरोना महामारी के कारण हरियाणा में 25 और पंजाब में 23 रोगियों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

चंडीगढ़, 22 नवंबर: हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,666 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,15,021 हो गई. इसके अलावा 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,163 तक पहुंच गई है. राज्य सरकार ने दैनिक बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित गुरुग्राम (Gurugram) में सबसे अधिक 939 मामले सामने आए हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि सबसे अधिक पांच लोगों की मौत फरीदाबाद में हुई. इसके अलावा भिवानी में चार और गुरुग्राम तथा हिसार में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब भी 20,325 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 719 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1,45,667 हो गई.

यह भी पढ़े : G20 Riyadh Summit: पीएम मोदी ने जी 20 सम्मेलन में कहा- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना महामारी.

इसके अलावा 23 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,595 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार फिलहाल 6,561 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 16,591 हो गई. इसके अलावा तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 258 हो गई है. चंडीगढ़ में अब भी 1,135 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.