कोविड-19 : इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 595 मरीज मिले, संक्रमण दर 11 प्रतिशत के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इंदौर, 2 दिसंबर : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 595 नये मामले सामने आए हैं. यह पिछले आठ महीने में एक ही दिन में मरीजों की सर्वाधिक तादाद है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, "जांच के दौरान मंगलवार को 5,274 में से 595 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.’’

यह भी पढ़े : Farmers Protest: किसान आंदोलन 7वें दिन जारी, सिंघु बॉर्डर पर चल रही संगठनों की बैठक.

अधिकारियों ने बताया कि इन नये मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,286 हो गई है. वहीं 767 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है जो 1.45 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.

यह भी पढ़े : Noida Film City: यूपी CM योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से हलचल, उद्धव ठाकरे बोले- प्रतिस्पर्धा अच्छी बात लेकिन जबरन कारोबार ले जाने नहीं देंगे.

अधिकारियों ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 4,556 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इनमें घरों में पृथक-वास में रखे गये मरीज शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 37,963 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई थी.