कर्नाटक में मई के पहले सप्ताह तक चरम पर हो सकते हैं कोरोना के मामले: स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को कहा कि विशेषज्ञों ने मई के पहले सप्ताह तक संक्रमण के चरम पर होने की चेतावनी दी है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 11 अप्रैल: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को कहा कि विशेषज्ञों ने मई के पहले सप्ताह तक संक्रमण के चरम पर होने की चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है, जिसके आधार पर सरकार आने वाले दिनों में उचित कदम उठायेगी. सुधाकर ने कहा,‘‘विशेषज्ञों के अनुसार कोई भी लहर 80 से 120 दिनों तक रहेगी, हमें मई अंत तक सावधान रहना होगा, क्योंकि यह अभी शुरुआत है.’’

सरकार द्वारा कोविड-19 पर गठित तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) और विशेषज्ञ समिति के साथ बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगले दो से तीन सप्ताह के दौरान और मई के पहले सप्ताह तक संक्रमण चरम पर हो सकता है और उस महीने के अंत तक इसमें गिरावट आ सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (विशेषज्ञों) कई सुझाव दिए हैं और मैंने उन्हें एक रिपोर्ट प्रारूप में सौंपने के लिए कहा है, जिसके बारे में मैं मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा.’’ मंत्री ने कहा कि सुझाव वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ हैं, जिसके आधार पर सरकार आने वाले दिनों में आवश्यक उपाय करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\