लंदन, 19 मार्च : कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित रहे ज्यादातर लोग कम से कम छह महीने तक दोबारा इसकी चपेट में नहीं आते हैं, लेकिन 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीजों के फिर से संक्रमित होने का कहीं अधिक खतरा है. ‘द लांसेट’ जर्नल के एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है. डेनमार्क के स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट (State Serum Institute) के वैज्ञानिकों ने देश की राष्ट्रीय कोविड-19 जांच रणनीति के तहत आंकड़े एकत्र किये. इसके जरिए 2020 में दो-तिहाई आबादी की जांच की गई.
वैज्ञानिकों के मुताबिक अध्ययन में item_li"> बिजनेस