Airtel पेमेंट बैंक के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज को बेचेगा कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक (Photo Credits:Facebook)

मुंबई, 31 अगस्त: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Airtel Payments Bank Limited) (एपीबीएल) के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) को लगभग 294 करोड़ रुपये में बेचेगा. एपीबीएल में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड द्वारा रखे गए 20 करोड़ इक्विटी शेयरों (8.57 प्रतिशत हिस्सेदारी) के विनिवेश के लिए बैंक द्वारा एक शेयर खरीद समझौता किया गया है. यह भी पढे: UPI Fraud: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त रहें अलर्ट, KYC, सिम या बैंक के नाम पर ऐसे हो सकती है धोखाधड़ी

बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited) ने बिक्री के लिए एक शेयर खरीद समझौते को अंजाम दिया है. कोटक बैंक ने शेयर बाजार (Share Market) को बताया कि इन शेयरों को वर्ष 2016 और 2017 के दौरान किश्तों में 200 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हासिल किया गया था. शेयर बिक्री के लिए नकद प्रतिफल (कैश कंसिडिरेशन) 14.74 रुपये प्रति शेयर पर 294.8 करोड़ रुपये के बराबर या उससे अधिक होगा. कंसिडिरेशन शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा.

कोटक महिंद्रा बैंक को प्रस्तावित लेनदेन के लिए किसी सरकारी या नियामक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है. फाइलिंग में कहा गया है कि भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड को प्रस्तावित लेनदेन के निष्पादन को सक्षम करने के लिए आरबीआई से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, जिसके 15 सितंबर, 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक एक भुगतान या पैमेंट्स बैंक है, जो भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से केंद्र द्वारा जारी लाइसेंस के तहत अनुमत गतिविधियों को करने के लिए विधिवत लाइसेंस प्राप्त है. इसने 23 नवंबर, 2016 से भुगतान बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया था.