कोलकाता STF ने बिहार के गया से कुख्यात आतंकी को किया गिरफ्तार, जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़े हैं तार
प्रतीकात्मक फोटो (File Photo)

कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार को बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले से एक बांग्लादेशी आंतकी (Bangladeshi Militant) को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि जमात-उल-मुजाहिदीन (JMB) से जुड़े आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद उर्फ तौफीक रजा को गया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के पठान टोली से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी के पास से एसटीएफ ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. आतंकी एजाज अहमद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वीरभूम जिले का निवासी है और उसकी उम्र 30 साल है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद आतंकी एजाज अहमद को कोर्ट में पेश किया गया, फिर एसटीएफ की टीम उसे लेकर पश्चिम बंगाल चली गई. जानकारी के मुताबिक, एजाज अहमद आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है और अपना नाम बदल कर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गया के पठान टोली में रहता था. यह भी पढ़ें- बिहार में पंचायत का अजीबो-गरीब फरमान, गैंगरेप पीड़िता को ही दोषी मान पहले सिर मुंड़वाकर, फिर गांव में घुमाया.

साल 2007-2008 से ही वह इस आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था. आतंकी एजाज अहमद पश्चिम बंगाल के बर्धमान ब्लास्ट का सरगना कौसर का भी करीबी रहा है और पिछले कई सालों से भारत में आतंकवादी नेटवर्क को मजबूत करने में उसकी भूमिका रही है.