छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइल निगल गया कैदी, पेट दर्द हुआ तो खुला राज

मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है, जहां एक कैदी ने छापे-मारे के दौरान पकड़े जाने के डर से आनन-फानन में अपना मोबाइल निगल लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit- File Photo)

कोलकाता: जेल में अक्सर छापे-मारे के आपने कई किस्से और खबरें सुनी होंगी, जिनमें कैदी हथियार, फोन जैसी चीजे छिपाने का प्रयास करते हैं, ताकि वे पकड़े न जाएं. लेकिन क्या आपने यह सुना है कि किसी कैदी ने छापे-मारी के दौरान मोबाइल निगल लिया. मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है, जहां एक कैदी ने छापे-मारे के दौरान पकड़े जाने के डर से आनन-फानन में अपना मोबाइल निगल लिया.

इससे छापे के दौरान तो कैदी बच गया लेकिन इस बात का पता जेल प्रशासन को तब चला जब कैदी के पेट में जोर का दर्द उठा. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल हुआ यूं सोमवार को कोलकाता जेल में एक सर्विलांस टीम ने अचानक से छापेमारी कर दी. टीम जेल का जायजा लेने पूरे जेल परिसर में चक्कर काट रही थी. इसी दौरान एक कैदी जेल में किसी से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन जैसे ही उसे किसी के आने की आहट सुनाई दी और उसने जल्दी के चक्कर में और पकड़े जाने के डर से उसने मोबाइल निगल लिया.

मोबाइल निगलने वाले कैदी का नाम रामचंद्र है और वो पिछले एक साल से कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद है. अधिकारीयों के अनुसार इस तरह की घटना पहले कभी संज्ञान में नहीं आई है.

फोन निगलने की बात जैसे ही जेल प्रशासन के सामने आई कैदी रामचंद्र को तुरंत एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का जहां डॉक्टर्स का कहना है कि मल त्याग के दौरान मरीज के शरीर के डिवाइस नहीं निकला तो उसकी सर्जरी करानी होगी.

जेल प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल यह भी है कि उनकी सुरक्षा और निगरानी में जेल के अंदर कैदी के पास मोबाइल कैसे आया.

Share Now

\