Kolkata Most Congested City in 2024: दिल्ली-मुंबई नहीं, कोलकाता अब भारत का सबसे भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाला शहर बना, बेंगलुरू को छोड़ा पीछे, यहां देखें टॉप 10 सिटी की लिस्ट

भारत में जब भीड़-भाड़ और ट्रैफिक की बात होती है, तो सबसे पहले लोग दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु का नाम लेते हैं. लेकिन अब भारत में भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाला शहर ये प्रमुख शहर नहीं हैं। पश्चिम बंगाल का कोलकाता अब देश में सबसे अधिक भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाला शहर बन गया है.

(Photo Credis ANI)

Kolkata Most Congested City in 2024:  भारत में जब भीड़-भाड़ और ट्रैफिक की बात होती है, तो सबसे पहले लोग दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु का नाम लेते हैं. लेकिन अब भारत में भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाला शहर ये प्रमुख शहर नहीं हैं. पश्चिम बंगाल का कोलकाता अब देश में सबसे अधिक भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाला शहर बन गया है. पहले बेंगलुरु को इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त था, लेकिन अब कोलकाता ने उसे पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गया.. इस बदलाव के साथ, बेंगलुरु अब दूसरे नंबर पर आ गया है.

डच लोकेशन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ टॉमटॉम (Dutch location Technology Expert TomTom) द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार, 2024 में कोलकाता भारत का सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाला शहर बनकर उभरा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल कोलकाता में ड्राइवरों को 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 34 मिनट और 33 सेकंड का समय लगा. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रहा, जहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 34 मिनट और 10 सेकंड का समय लगा. .कोलकाता की स्थिति यह दिखाती है कि बढ़ती शहरीकरण और ट्रैफिक समस्या को लेकर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है. वहीं इस लिस्ट में  पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई का स्थान रहा. यह भी पढ़े: World Top-10 University: ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, लिस्ट में है एशिया के सिर्फ एक विश्वविद्यालय का नाम

यहां देखें 10 शहरों की सूची

1. कोलकाता

2. बेंगलुरू

3. पुणे

4. हैदराबाद

5. चेन्नई

6. मुंबई

7. अहमदाबाद

8. सूरत

9. जयपुर

10. नई दिल्ली

डच लोकेशन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ टॉमटॉम द्वारा जारी जारी यह रिपोर्ट दर्शाती है कि भारत के प्रमुख शहरों में शहरीकरण और वाहनों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे ट्रैफिक की समस्या और अधिक जटिल हो गई है। इन शहरों में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है.

Share Now

\