Kolkata Fire: कोलकाता में राजभवन के पास सराफ भवन में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी (Watch Video)

Fire Near Raj Bhavan: कोलकाता से खबर है कि राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने के बाद खबर दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर 9 गाड़ियां मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी है. अभी तक वजह साफ़ नहीं हो पाई है.

Video: