कोलकाता, 16 अगस्त: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने CPM और BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे पता है कि CPM और BJP ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ की...वे रात 12-1 बजे वहां गए थे. वीडियो में दिख रहा है कि CPM ने DYFI का झंडा और BJP ने राष्ट्रीय ध्वज का दुरुपयोग किया. उन्हें इसके लिए सजा मिलनी चाहिए. जब मणिपुर में घटना हुई थी तब BJP और CPM ने कितनी टीमें भेजी थीं? उन्होंने हाथरस, उन्नाव जैसी जगहों पर कितनी टीमें भेजी थीं? CPM और BJP मुझे धमकाने की कोशिश न करें, हम चुनाव लड़कर आए हैं."
ममता बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी और BJP के गठजोड़ को उजागर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम सच का सामने आना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं."
CPM, BJP ने की तोड़फोड़
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I know that CPM and BJP vandalised RG Kar Medical College and Hospital...They went there at 12-1 am in the night, the video shows that CPM took the DYFI flag and BJP took the national flag. They have misused the national… pic.twitter.com/WzEPz1Q0CT
— ANI (@ANI) August 16, 2024
बुधवार रात को आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के बाद ममता बनर्जी ने कहा, "वामपंथी और राम बंगाल में अशांति पैदा करना चाहते हैं और दोनों ने मिलकर इसे अंजाम दिया है." ममता ने यह भी आरोप लगाया कि "जो लोग आरजी कर अस्पताल में कल तोड़फोड़ कर रहे थे और हंगामा कर रहे थे, उनका RG Kar मेडिकल कॉलेज के छात्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. वे बाहरी लोग थे. मैंने कई वीडियो देखे हैं, मेरे पास तीन वीडियो हैं जिनमें कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए हैं, वे BJP के लोग हैं, और कुछ DYFI के लोग सफेद और लाल झंडे लिए हुए हैं."
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर ममता बनर्जी और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिससे बंगाल की राजनीति में तनाव और बढ़ता जा रहा है. बीजेपी जहां ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं सीएम ममता बीजेपी पर ही आरोप मंढ़ रही हैं.
कोलकाता पुलिस का बयान: 'हम किसी को बचा नहीं रहे'
इस मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीता गोयल ने कहा, "हम किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने अपनी जांच में पूरी पारदर्शिता बरती है. हमने इस केस से संबंधित सभी सबूत CBI को सौंप दिए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी पर भरोसा रखें."
CBI की जांच जारी
ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, घटना के समय हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर्स सहित कई अन्य को रडार पर लिया है. संदीप घोष जब यह बर्रबरता हुई थी, तब आरजी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल थे.
ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सीबीआई पूरे एक्शन मोड में है.