कोलकाता: फोन पर विमान उड़ाने की कर रहा था प्लानिंग, CISF ने लिया हिरासत में

प्राप्त जानकारी के अनुसार जे.पोद्दार नामक शख्स को उड़ान भरने से पहले ही पकड़ा गया. पोद्दार को CISF ने लिया हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

CISF ने  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एअरपोर्ट (Kolkata airport ) से एक शख्स को हिरासत में लिया है. ख़बरों के अनुसार वह  वह कथित रूप से फोन पर प्लेन उड़ाने की दे धमकी रहा था. फ्लाइट कोलकाता से मुंबई (Kolkata-Mumbai Jet Airways flight) की ओर आ रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जे.पोद्दार नामक शख्स को उड़ान भरने से पहले ही पकड़ा गया.  पोद्दार को CISF ने लिया हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही हैं.

जेट एयरवेज (Jet Airways)की फ्लाइट सोमवार सुबह कोलकाता से मुंबई तक उड़ान भरने वाली थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की तस्वीर ट्वीट की है.

यात्रियों ने उस आदमी को फोन पर कथित रूप से प्लेन को उड़ने को लेकर बात करते सुना. यह घटना सोमवार सुबह करीब 8.50 बजे की है.

Share Now

\