Nandini Milk Price Hike: महंगाई की मार! कर्नाटक में नंदिनी दूध के दाम 2 रुपये बढ़े, जानें अब कितने में मिलेगा
देश में बढती बढती महंगाई के बीच कर्नाटक में रहने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने मंगलवार को एक फैसला लेते हुए नंदिनी दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है.
Nandini Milk Price Hike: देश में बढती बढती महंगाई के बीच कर्नाटक में रहने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने मंगलवार को एक फैसला लेते हुए नंदिनी दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. यानी जिस डर से अब तक कर्नाटक में लोगों को दूध मिलाता था. उस दर से उन्हें दो रुपये और अधिक देने पड़ेंगे. दूध के दाम बढ़ाने के बाद कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की है. जिस अधिसूचना मुताबिक प्रत्येक पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध दिया जाएगा.
दूध के दाम बढ़ाने को लेकर यह घोषणा कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष भीमा नाइक (Bhima Nayak) ने मंगलवार को बेंगलुरु में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. केएमएफ की तरफ से बताया गया कि बढे हुए दाम के रेट कल से लागू होंगे. यह भी पढ़े: Karnataka Petrol-Diesel Price Hikes: पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 3.05 रुपये महंगा; चुनाव खत्म होते ही कर्नाटक सरकार ने बढ़ाए फ्यूल्स के दाम
कर्नाटक में नंदिनी दूध के दाम 2 रुपये बढ़े:
यानी कर्नाटक में पहले नंदिनी दूध 42 रुपये प्रति लीटर मिलता था. दाम बढ़ने के बाद 44 रुपये प्रति लीटर लोगों को मिलेगा. इससे पहले केएमएफ ने जुलाई 2023 में नंदिनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिससे एक साल से भी कम समय में यह दूसरी बार दूध के कीमत वृद्धि है.