Khandwa Gas Cylinder Blast: खंडवा में गैस सिलेंडर के अवैध गोदाम में लगी आग, कई टंकियों में विस्फोट
Cylinder Blast (Photo Credit: X)

खंडवा, 28 दिसंबर : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार की रात गैस के अवैध गोदाम में आग लग गई और यहां रखी गैस की टंकियों में विस्फोट हुआ. इसके चलते कई मकानों को नुकसान पहुंचा है तो वहीं कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, घासपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में गैस का एक अवैध गोदाम बना रखा था जिसमें सौ से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जहां अचानक आग लग गई.

आग लगने के बाद एक-एक कर 30 से ज्यादा टंकियों में धमाके हुए जिसके चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गई. कई मकानों में भी आग लग गई. गैस की टंकियों में होते धमाके और उनके साथ आग का गुबार काफी दूर तक देखा गया. आग पर देर रात काबू पाया जा सका और जिस स्थान पर यह सिलेंडर रखे थे उसे जेसीबी की मदद से ढहाया गया है. यह भी पढ़ें : Goa Horror: चलती एसयूवी की छत पर सोते बच्चों का क्लिप वायरल, वीडियो देख भड़के नेटिज़न्स

बताया गया है कि इस अग्निकांड और गैस सिलेंडरों में धमाकों के चलते गोदाम के आसपास के मकानों को खाली कराया गया है. इस अग्निकांड और धमाकों के कारण कई लोग घायल हुए हैं इनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.