Air India Express Plane Crash at Calicut Airport in Kozhikode: केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, अब तक 15 लोगों की मौत, 123 लोग घायल
केरल के कोझीकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express flight IX 1344) का विमान के रनवे से फिसलने के बाद भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद विमान दो टुकड़ों में बंट गया. वहीं अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें पायलट और को पायलट भी शामिल हैं. हादसे में घायलों को नजदीक के अस्पाल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक इलाज एयरपोर्ट ही किया जा रहा है. वहीं खबर यह भी है कि कुछ यात्री विमान के अंदर अब भी फंसे हैं. जिन्हें निकालने का किया जा रहा है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया गया है.
केरल के कोझीकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express flight IX 1344) का विमान के रनवे से फिसलने के बाद भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद विमान दो टुकड़ों में बंट गया. वहीं अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें पायलट और को पायलट भी शामिल हैं. हादसे में घायलों को नजदीक के अस्पाल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक इलाज एयरपोर्ट ही किया जा रहा है. वहीं खबर यह भी है कि कुछ यात्री विमान के अंदर अब भी फंसे हैं. जिन्हें निकालने का किया जा रहा है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस 1344 का विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया था. हादसे के वक्त विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के पांच सदस्य सवार थे. यह विमान दुबई (Dubai) से यात्रियों को लेकर आ रहा था. विमान में कुल 191 लोग सवार थे. फिलहाल विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें:- Air India Express Dubai-Kozhikode Flight Skids Off Runway: केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, हादसे के बाद दुबई और केरल से जारी हुए हेल्पलाइन नंबर.
ANI का ट्वीट:-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि एनडीआरएफ की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने को कहा गया है. हादसा रात करीब 8.20 बजे हुआ है, हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, मगर गनीमत रही कि इसमें आग नहीं लगी.