Elephant Attack: केरल में जंगली हाथी ने ली 26 साल की महिला टूरिस्ट की जान, डिनर करके लौट रही थीं टेंट कैंप
केरल के वायनाड में जंगली हाथी ने एक महिला सैलानी को कुचलकर मार डाला है. मृतिका की पहचान शहाना के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह रात के वक्त खाना खाकर अपने टेंट में वापस लौट रही थी, इस दौरान उस पर एक जंगली हाथी ने हमला बोल दिया. गंभीर हालत में शहाना को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) जिले में जंगली हाथी (Wild Elephant) ने एक महिला सैलानी (टूरिस्ट) को कुचलकर मार डाला है. मृतिका की पहचान शहाना के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह रात के वक्त खाना खाकर अपने टेंट में वापस लौट रही थी, इस दौरान उस पर एक जंगली हाथी ने हमला बोल दिया. गंभीर हालत में शहाना को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अज्ञात व्यक्ति ने जंगली हाथी पर जलता हुआ टायर फेंका, मौत
मिली जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय शहाना अपने संबंधियों के साथ वायनाड रिजॉर्ट में टेंट कैंप के लिए आई थी. शनिवार की रात में वह रिजॉर्ट से डिनर करके टेंट की तरफ लौट रही थी. तभी अचानक से एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. गंभीर जख्मी शहाना को जैसे तैसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृतिका कन्नूर की निवासी थी. स्थानीय प्रशासन ने इस हैरान कर देने वाले मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जंगली हाथी के हमले में 26 वर्षीय शहाना गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसकी मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बीते हफ्ते झारखंड के बेतला राष्ट्रीय उद्यान में रात में जंगली नर हाथियों ने धावा बोलकर चालीस वर्षीय पालतू नर हाथी को मार डाला था. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष के मुताबिक 18 जनवरी की देर रात दो जंगली नर हाथी बेतला राष्ट्रीय उद्यान के पलामू किला स्थित शेड पहुंच गये और उन्होंने वहां रखे गये पालतू नर हाथी पर घेरकर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.