Kerala Train Arson Case: केरल ट्रेन अग्निकांड मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में NIA की तलाश जारी
NIA (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली, 11 मई: केरल ट्रेन अग्निकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग में तलाशी अभियान चला रही है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शाहरुख सैफी और उसके रिश्तेदारों के नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. एनआईए ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. यह भी पढ़ें: SP MLA Murder Case: सपा विधायक हत्याकांड में उदयभान करवरिया बंधुओं को जमानत से इनकार

2 अप्रैल को सैफी ने ट्रेन के एक कोच में पेट्रोल डाला और आग लगा दी। उस समय ट्रेन केरल के कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर थी. ट्रेन से कूदने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक पुरुष, एक महिला और ढाई साल का बच्चा शामिल था. घटना में नौ अन्य झुलस गए थे. बाद में, 3 अप्रैल को सैफी को एटीएस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से पकड़ा और केरल पुलिस को सौंप दिया.

शाहीन बाग में नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में सैफी ने सक्रिय रूप से भाग लिया था. उसने एनआईए अधिकारियों से कहा कि वह गुस्से में था और कुछ लोगों ने उसे उकसाया था.

उसके पिता फकरुद्दीन ने 2 अप्रैल को दिल्ली के शाहीन बाग थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. फकरुद्दीन ने शिकायत में कहा था कि सैफी 31 मार्च से लापता है. उसने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा यह कहकर घर से चला गया कि वह 31 मार्च को नोएडा के निठारी जा रहा है और उसके बाद वापस नहीं लौटा.