इडुक्की (केरल), 20 मार्च : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के अनुभवी नेता सी ए कुरियन (CA Kurien) का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण शनिवार को मुन्नार में उनके आवास में निधन हो गया. पार्टी के सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. ट्रेड यूनियन के नेता और केरल विधानसभा (Kerala Legislative Assembly) के पूर्व अध्यक्ष कुरियन (88) के परिवार में तीन बच्चे हैं. भाकपा की ट्रेड यूनियन शाखा एआईटीयूसी के वरिष्ठ नेता कुरियन ने राज्य विधानसभा में तीन बार पीरमडे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता के तौर पर 1960 में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले कुरियन को बागान कामगारों के आंदोलन का नेतृत्व करने के सिलसिले में कई महीने जेल में रहना पड़ा. कोट्टायम जिले में पुथुपल्ली के रहने वाले कुरियन ने बैंक की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा. वह 1977,1980,1996 में हुए विधानसभा चुनावों में निर्वाचित हुए. उन्होंने 1996 और 2001 के दौरान राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष का कार्यभार भी संभाला. यह भी पढ़ें : Bihar : मंत्रियों के ‘दागी’ होने के आरोप पर बीजेपी, JDU ने तेजस्वी को दिखाया आईना
कुरियन के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि दिवंगत नेता ने राज्य में बागान कामगारों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. मुख्यमंत्री ने इडुक्की जिले में रह रहे लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने में उनका योगदान याद किया.