Kerala Road Accident: केरल में टूरिस्ट बस खाई में गिरने से एक छात्र की मौत, 40 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

तिरुवनंतपुरम, 1 जनवरी : मलप्पुरम में तिरूर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक छात्र की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने सहपाठियों और शिक्षकों के साथ टूर पर जा रहा था. छात्र की पहचान मिल्हाज के रूप में हुई और यह घटना केरल के इडुक्की जिले के अदिमली में हुई. सुबह-सुबह हुए हादसे में कम से कम 40 छात्र घायल हो गए और उन्हें आदिमाली और आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

एक अन्य घटना में बाइक सवार दो युवकों की उस समय मौत हो गई, जब एक पुलिस जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान कोट्टायम के रहने वाले जस्टिन और उसके दोस्त एलेक्स के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि हादसा अलप्पुझा जिले के थलावाडी में तड़के साढ़े तीन बजे हुआ. हादसे के वक्त जीप में चालक अकेला था. यह भी पढ़ें : Fire in Delhi Hospital: नए साल पर बड़ा हादसा, दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, झुलसकर 2 लोगों की मौत

एक अन्य घटना में कोझिकोड जिले के कोइलंडी में एक महिला पैदल यात्री को एक निजी बस ने कुचल दिया. पुलिस ने कहा कि महिला की शिनाख्त की जानी है. कोट्टायम जिले के चिंगावनम में एक अन्य सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जब उनके दोपहिया वाहन को एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी. जान गंवाने वाले युवकों की पहचान श्याम और अरुण कुमार के रूप में हुई.