Kollam Shocker: केरल के कोल्लम में शख्स ने की मां की हत्या की कोशिश, फिर खुद की ली जान, जानें सुसाइड के पीछे की वजह

केरल के कोल्लम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां अयूर में शुक्रवार को अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. सूचना अमिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान एलामाडु के रंजीत (35) के रूप में हुई है. जबकि उसकी मां की पहचान सुजाता (58) के रूप में हुई है. जो जिंदा हैं.

Kollam Shocker: केरल के कोल्लम में शख्स ने की मां की हत्या की कोशिश, फिर खुद की ली जान, जानें सुसाइड के पीछे की वजह
Representational Image | PTI

Kollam Shocker:  केरल के कोल्लम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां अयूर में  शुक्रवार को अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. सूचना अमिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान एलामाडु के रंजीत (35) के रूप में हुई है. जबकि उसकी मां की पहचान सुजाता (58) के रूप में हुई है. जो जिंदा हैं. फिलहाल मृतक की सुजाता  का इलाज  तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानें सुसाइड के पीछे की वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार रंजीत और सुजाता गंभीर आर्थिक कठिनाइयों और सुजाता की बिगड़ती सेहत को लेकर दोनों काफी परेशान थे. बीते कई दिन से वे ख़ुदकुशी करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम को, दोनों ने गोलियों की अत्यधिक खुराक खा ली. इसके बाद, रंजीत ने कथित तौर पर एक शॉल से सुजाता का गला घोंटने का प्रयास किया,. उसे लगा कि  वह मर चुकी है. इसके बाद  रंजीत ने खुद को छत के पंखे से लटका गया. उसकी मां की जान तो अबाच गई है. लेकिन वह उसकी जान चली गई. यह भी पढ़े: Kerala Shocker: मैंने 6 मर्डर किये हैं… थाने पहुंचकर बोला युवक; जुर्म की कहानी सुनकर चौंक गई पुलिस

मौत के बारे में पुलिस को ऐसे चला पता

यह घटना के बारे में  शनिवार की सुबह तब  लोगों को पता चला.  जब केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अधिकारी बकाया बिजली बिलों के कारण बिजली की आपूर्ति काटने के लिए रंजीत के घर  पहुंचे. अधिकारी ने अंदर से सुजाता की पानी के लिए धीमी आवाज सुनी. जिसके तुरंत बाद अधिकारी ने स्थानीय निवासियों को सूचित किया. जब लोगों ने अंदर देखा तो सुजाता तो जीवित थी .  लेकिन गंभीर हालत में  थी. वहीं रंजीत छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद  रंजीत के शव को बरामद कर पुलिस केस की जांच पड़ताल में जूट गई है.


संबंधित खबरें

Horror at Milan Bergamo Airport: इटली के मिलान बर्गामो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा! प्लेन के इंजन में फंसकर स्टाफ के शख्स की हुई दर्दनाक मौत

VIDEO: क्रूरता की हदें पार! झांसी में शख्स ने कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा, बेजुबान की हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने

Suicide on Atal Setu: जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टर ओंकार भागवत कवितके ने अटल सेतु से कूदकर की आत्महत्या, जांच शुरू

Vrindavan Shocker: दर्शन करने आएं श्रद्धालु पालतू कुत्ते को कार में बंद करके गए, दम घुटने से बेजुबान की तड़पकर हुई मौत, वृंदावन का वीडियो आया सामने;VIDEO

\