तिरुवनंतपुरम, 22 नवंबर: केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) जिले में स्थित इरिट्टी पंचायत (Iritty Panchayat) के एक व्यक्ति से शादी करने वाली असम (Assam) के लखीमपुर (Lakhimpur) जिले की रहने वाली मुनमी गोगोई (Munmi Gogoi) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की टिकट पर राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव मैदान में उतरी हैं. मुनमी का कहना है कि उन्हें इरिट्टी पंचायत के लोगों ने अपने परिवार के रूप में स्वीकार कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं पीएम मोदी जी द्वारा बनाई गई योजनाओं को पिछड़े तबकों तक पहुंचाने का काम करना चाहती हूं.
बता दें कि केरल स्थानीय निकाय चुनाव आगामी माह दिसंबर में तीन चरणों में सपन्न कराया जाएगा. पहले चरण के लिए मतदार 8 दिसंबर को किया जाएगा, वहीं दुसरे और तीसरे चरण के लिए 10 और 14 दिसंबर को मतदान किए जाएंगे. पहले यह मतदान प्रक्रिया 11 नवंबर तक संपन्न होने वाला था, लेकिन राज्य में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे आगे बढ़ाना पड़ा.
केरल: स्थानीय निकाय चुनाव में 50% महिला आरक्षण के चलते कन्नूर के इरिट्टी गांव से चुनाव BJP उम्मीदवार, असम ज़िला लखीमपुर की मुन्मी गोगोई लड़ने वाली हैं। उन्होंने बताया, "मेरी शादी केरल में हुई है। मैं PM जी द्वारा बनाई गई योजनाओं को पिछड़े तबकों तक पहुंचाने का काम करना चाहती हूं।" pic.twitter.com/D00w5MNQgK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | निर्वाचन आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) के चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से लगाई रोक
चुनाव की नई तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयुक्त वी. भास्करन (V. Bhaskaran) ने कहा कि चुनाव कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocol) के अनुसार कराए जाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा.