केरल: बीमार पिता को कंधे पर लेकर चलने को मजबूर हुआ शख्स, पुलिसवालों ने ऑटोरिक्श से उतारा: देखें VIDEO
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. कोरोना वायरस के चपेट में ज्यादा लोग न आए इसलिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन ( Lockdown) लगा दिया है. इससे पहले सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था. जो 14 अप्रैल को खत्म हुआ लेकिन उसके बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दुबारा 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के कारण न सड़कों पर गाड़ियां दौड़ रही हैं और नहीं आसमान में जहाज उड़ान भर रही है. इतना ही नहीं कभी न बंद होने वाली रेलवे भी पटरियों पर दौड़ नहीं रही है. जिसके कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे. मामला केरल (Kerala) का है. जहां पर एक बेटा अपने 65 साल के पिता को गोद में लेकर भागता नजर आ रहा है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. कोरोना वायरस के चपेट में ज्यादा लोग न आए इसलिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन ( Lockdown) लगा दिया है. इससे पहले सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था. जो 14 अप्रैल को खत्म हुआ लेकिन उसके बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दुबारा 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के कारण न सड़कों पर गाड़ियां दौड़ रही हैं और नहीं आसमान में जहाज उड़ान भर रही है. इतना ही नहीं कभी न बंद होने वाली रेलवे भी पटरियों पर दौड़ नहीं रही है. जिसके कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे. मामला केरल (Kerala) का है. जहां पर एक बेटा अपने 65 साल के पिता को गोद में लेकर भागता नजर आ रहा है.
दरअसल केरल के पुनालूर का है. जहां एक शख्स अपने बीमार पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद ऑटोरिक्शा में बिठाकर घर लेकर जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण पुलिसवालों ने ऑटोरिक्शा को रोक दिया. इस दौरान बीमार पिता के बेटे ने पुलिस से प्रार्थना की और अस्पताल द्वारा दिए गए पेपर को भी दिखाया. लेकिन इसके बाद भी पुलिसवालों ने एक न सुनी. जिसके बाद शख्स को ऑटोरिक्शा से उतार दिया.
ANI का वीडियो:-
पुलिस के इस उदासीन रैवये से परेशान बेटे ने अपने पिता को अपने कंधे पर उठाकर दौड़ने लगा. तकरीबन एक किलोमीटर लेकर चलने के बाद युवक अपने पिता को लेकर घर पहुंचा. इस दौरान जब युवक अपने पिता को लेकर अस्पताल से घर जा रहा था तो कई लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला तूल पकड़ने लगा. वहीं मानवाधिकार ने पुलिस इस मामलें में जवाब मांगा है.