Kerala: सेंट्रल जेल से तीन अधिकारियों और 50 कैदियों की COVID-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार केरल स्थित सेंट्रल जेल में तीन अधिकारियों और 50 कैदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल और कोल्लम जिला जेल में बंद कुल 266 कैदियों ने अब तक कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

तिरुवनंतपुरम: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार केरल (Kerala) स्थित सेंट्रल जेल (Central Jail) में तीन अधिकारियों और 50 कैदियों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल (Thiruvananthapuram Central Jail) और कोल्लम जिला जेल (Kollam District Jail) में बंद कुल 266 कैदियों ने अब तक कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

बात करें केरल के बारे में तो यहां कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 14 हजार 1 सौ 46 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 1 सौ 39 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 26 हजार 9 सौ 92 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केरल में कोविड-19 मामले 38,000 के पार पहुंचे, मृतकों की संख्या 125 हुई

वहीं बात करें देश के बारे में तो शनिवार यानि आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 65 हजार 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख 26 हजार 1 सौ 92 हो गई है. इस दौरान 9 सौ 96 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हजार 36 हो गई है.

Share Now

\