नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शराब पीने की उम्र सीमा में कटौती हो सकती है. अब तक जो दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल निर्धारित थी. वह घटाकर 21 साल किया जा सकता है. वहीं, बियर और वाइन को डिपार्टमेंटल स्टोर पर बेचने की भी तैयारी है. दिल्ली सरकार द्वारा वहीं ड्राई डे की संख्या को कम करके 3 पर लाने पर विचार किया जा रहा है, जिस पर जल्द सरकार की तरफ से आने वाले दिनों में फैसला लिया जाने वाला हैं.
दरअसल शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 करने को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सितंबर महीने एक कमेटी का गठन किया था. इसके चेयरमैन आबकारी आयुक्त थे. कमेटी का उद्देश्य शराब के दाम, शराब के कारोबार और शराब से जुड़े दूसरे मुद्दें पर समाधान निकालना था. साथ ही राज्य के उत्पाद शुल्क में वृद्धि के उपाय सुझाना था. कमेटी ने शराब बिक्री से जुड़े नियमों में बदलाव की सिफारिश की है. यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार ने जिमखाना क्लब का बार लाइसेंस किया रद्द, लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति बेच रहे थे शराब
कमेटी की तरफ से शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने जैसी कई और सिफारिशें सुझाव के तौर पर सरकार को दी गई हैं. कमेटी के सुझाव के मुताबिक दिल्ली के 272 नगर पालिका वार्डों में 3-3 शराब की दुकानें दुकानें होनी चाहिए. नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (New Delhi Municipal Corporation) में कुल 24 रिटेल दुकानें होनी चाहिए और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर 6 रीटेल वेंड्स होने चाहिए. कमेटी ने हर दो साल में शराब की दुकानों का वितरण लाटरी के माध्यम से करने की सिफारिश की है.
वहीं दिल्ली में शराब की दुकानों के लिए दिल्ली सरकार जनता से राय लेने जा रही है. दिल्ली के एक वार्ड में 3 और दिल्ली के 272 वार्ड में कुल 816 शराब की फुटकर दुकानें खोलने की अनुशंसा केजरीवाल सरकार द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी ने की है. अभी किसी वार्ड में ज्यादा तो किसी वार्ड में कम शराब की दुकानें हैं.