Char Dham Yatra 2025: 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा के लिए गाइडलाइन का ऐलान

चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 2 मई से होगी, जब केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, और राज्य सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की हैं. मध्यमहेश्वर मंदिर 21 मई को खुलेगा, जबकि तुंगनाथ मंदिर भी 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.

रुद्रप्रयाग, 19 अप्रैल: देवभूमि उत्तराखंड में स्थित पवित्र श्री केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे. यह जानकारी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के प्रवक्ता ने दी है.

प्रवक्ता ने बताया, “इस शाम मंदिर समिति की अग्रिम टीम श्री केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है. सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं और 2 मई को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले जाएंगे.”

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर मुख्यमंत्री का जोर

10 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा हमारी आस्था ही नहीं, राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है. हमने तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की है और हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.”

द्वितीय और तृतीय केदार के कपाट भी खुलने को तैयार 

इन तिथियों को लेकर हाल ही में श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें BKTC के CEO विजय प्रसाद थपलियाल ने भाग लिया. उन्हें केदार सभा द्वारा स्वागत करते हुए तीर्थ पुरोहितों के साथ समन्वय के लिए सराहना भी मिली.

मंदिर स्थलों का निरीक्षण 

मंगलवार को विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर समिति के अंतर्गत आने वाले मां बाराही मंदिर (संसारी), मस्ता नारायण कोटी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, गौरीमाता मंदिर, गौरीकुंड, सोनप्रयाग विश्राम गृह, तथा गुप्तकाशी स्थित संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया.

क्या है चारधाम यात्रा? 

चारधाम यात्रा हिंदू धर्म की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक मानी जाती है. यह यात्रा चार हिमालयी तीर्थ स्थलों — यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, और बद्रीनाथ — की यात्रा है. ‘चार’ का अर्थ होता है ‘चार’ और ‘धाम’ का अर्थ होता है ‘पवित्र स्थान’.

परंपरानुसार यह यात्रा घड़ी की दिशा में (Clockwise) की जाती है. यानी शुरुआत यमुनोत्री से होती है, फिर गंगोत्री, इसके बाद केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ की यात्रा की जाती है.

यात्रा के विकल्प 

चारधाम यात्रा सड़क मार्ग से की जा सकती है, लेकिन अब हेलीकॉप्टर सेवा की भी सुविधा उपलब्ध है. कई श्रद्धालु केवल दो धाम यात्रा (केदारनाथ और बद्रीनाथ) भी करते हैं, जो अधिक सुविधाजनक मानी जाती है.

Share Now

Tags

Badrinath Dham opening 2025 Best time for Char Dham Yatra BKTC Char Dham helicopter service Char Dham Yatra 2025 Char Dham Yatra route and map Char Dham Yatra safety measures CM Pushkar Dhami Kedarnath Kedarnath Badrinath 2025 tour Kedarnath Dham opening date 2025 Kedarnath temple reopening Kedarnath travel by helicopter Kedarnath yatra package 2025 Madmaheshwar Temple opening date Tungnath Temple 2025 update Uttarakhand pilgrimage news उत्तराखंड चारधाम यात्रा उत्तराखंड न्यूज उत्तराखंड यात्रा कपाट खुलने की तारीख केदारनाथ धाम केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 2025 केदारनाथ मंदिर दर्शन तिथि केदारनाथ यात्रा ऑनलाइन बुकिंग केदारनाथ यात्रा पैकेज 2025 केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा चारधाम यात्रा चारधाम यात्रा 2025 चारधाम यात्रा कब शुरू होगी चारधाम यात्रा की तैयारी चारधाम यात्रा मार्ग जानकारी तीर्थ यात्रा तुंगनाथ मंदिर यात्रा 2025 पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ दर्शन 2025 बद्रीनाथ धाम बद्रीनाथ धाम यात्रा 2025 मध्यमहेश्वर मंदिर कब खुलेगा हेलीकॉप्टर सेवा केदारनाथ

\