Video: केडीए का कर्मचारी भूखंड रजिस्ट्री के नाम पर मांग रहा था 10 हजार रुपए की रिश्वत, विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा, कानपुर की घटना
उत्तरप्रदेश के कानपुर में विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर एक रिश्वतखोर कर्मचारी को धर दबोचा है. इस बार कानपुर विकास प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी भूखंड रजिस्ट्री के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
Video: उत्तरप्रदेश के कानपुर में विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर एक रिश्वतखोर कर्मचारी को धर दबोचा है. इस बार कानपुर विकास प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी भूखंड रजिस्ट्री के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. रिश्वतखोर कर्मचारी का नाम नीरज मल्होत्रा है. उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ कर्मचारी मल्होत्रा पर आरोप है की वह भूखंड रजिस्ट्री कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपए मांग रहा था. इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम से कर दी, इसके बाद कार्रवाई को लेकर ट्रैप लगाया गया और कर्मचारी को धर दबोचा गया. ये भी पढ़े :Video: कानपूर में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल हुआ गिरफ्तार, पकड़े जाने पर किया भागने का प्रयास, विजिलेंस ने की कार्रवाई
केडीए का कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार को लेकर काफी सजग दिखाई दे रही है और लगातार रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. एक दिन पहले ही एसीपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल को भी विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इन दोनों कार्रवाई में कानपुर प्रशासन में हडकंप मच गया है.