KCR का कांग्रेस पर बड़ा हमला, राहुल गांधी को बताया देश का सबसे बड़ा मसखरा
राहूल गांधी और चंद्रशेखर राव( Photo Credit: PTI, Twitter )

तेलंगाना. तेलंगाना विधानसभा भंग करने और मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफे के बाद तेलंगाना के  कार्यवाहक सीएम चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस पर हमला किया है. केसीआर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा मसखरा बताया. इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की सल्तनत विरासत में मिली है. केसीआर ने कहा कि मुझे किसी का दास नहीं बनना है. तेलंगाना का फैसला इसी तेलंगाना में करना होगा.

केसीआर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी उनके लिए प्रॉपर्टी के समान हैं. उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा वो तेलंगाना में आएंगे, उतनी ज्यादा सीटें टीआरएस जीतेगी. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा को गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर भंग कर दिया गया. सीएम केसीआर की सरकार को कार्यकाल पूरा होने से लगभग नौ महीने का समय था. लेकिन उससे पहले ही सूबे के सीएम हैरान करते हुए भंग कर दिया गया है. वहीं राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने सदन को भंग करने के मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 तक था और सामान्य स्थिति में यहां चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने थे. लेकिन यहां विधानसभा चुनाव अब दिसंबर में अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं. पिछले कुछ समय से सीएम केसीआर राज्य में जल्द चुनाव कराने की ओर संकेत दे रहे थे. इसीलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव कराने के लिए राज्यसभा भंग करने की सिफारिश की है. फिलहाल, सीएम चंद्रशेखर राव राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे.