Kasganj Death Case: अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, फांसी से हुई मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
यूपी पुलिस (File Photo)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj Death Case) में पुलिस हिरासत के दौरान 22 साल के अल्ताफ की मौत पर सियासी बवाल जारी है. इस बीच अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्ताफ की मौत की वजह फांसी बताई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी मौत फांसी पर लटकने से हुई है. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश किए गए हैं और जांच शुरु कर दी गई है. UP: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर घिरी योगी सरकार, राहुल और प्रियंका गांधी ने साधा निशाना.

कासगंज डेथ मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इस मामले को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. अब अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उसकी मौत की वजह फांसी को बताया गया है.

गौरतलब है कि कासगंज में अल्ताफ नामक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के मामले में पूछताछ के लिए नगला सैयद इलाके के रहने वाले अल्ताफ को हिरासत में लिया गया था.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अल्ताफ ने शौचालय जाने की बात कही, उसे हवालात के अंदर बने शौचालय जाने दिया गया,जहां उसने जैकेट के हुक में लगी डोरी को शौचालय के नल में फंसा कर अपना गला घोंटने की कोशिश की.

उन्होंने बताया कि आरोपी के नहीं लौटने पर पुलिसकर्मी शौचालय गए और वहां उन्होंने अल्ताफ को गंभीर अवस्था में पाया, तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई . मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.