नई दिल्ली. हक की लड़ाई या सत्ता की चाहत इसे जो नाम दें सभी फीट हो जाते हैं. डीएमके चीफ एम. करुणानिधि के निधन को अभी एक सप्ताह हुए नहीं है कि भाइयों के बीच सत्ता के लिए संघर्ष शुरू हो गया है. करुणानिधि के बड़े बेटे एम. के. अलागिरी ने सोमवार चेन्नई में अन्ना मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि DMK के असली काडर उनके साथ है. एम. के. अलागिरी का बयान DMK की कार्यकारणी की बैठक से ठीक पहले आया है. जिसके बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
वैसे यह विवादों का सिलसिला काफी पुराना है. एमके अलागिरी को साल 2014 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने कारण दल निष्कासित कर दिया गया था. वहीं साल 2016 में एमके स्टालिन को डीएमके चीफ एम. करुणानिधि ने अपना सियासी उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. जिसके बाद एमके अलागिरी ने पार्टी से दुरी बना ली. वहीं अब उनका इस तरह से बयान आना नए हलचल की तरफ इशारा कर रहा है.
My father's true relatives are all are on my side. All the supporters in Tamil Nadu are on my side & are encouraging me only. Only time will give the answers...that is all I am willing to say now: MK Alagiri, late DMK Chief M #Karunanidhi's son, in Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/3dAWMV0a6V
— ANI (@ANI) August 13, 2018
बता दें की करुणानिधि ने यह ऐसे समय में कहा जब अलागिरी और स्टालिन गुटों के बीच डीएमके के वारिस के नाम पर संघर्ष चल रहा था. पिछले साल जनवरी में ही डीएमके ने स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. जिससे इस सत्ता संघर्ष पर विराम लगा गया था. हालांकि करुणानिधि की बेटी कानिमोझी राज्यसभा की सांसद हैं. फिलहाल लोकसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है. ऐसे पार्टी के अंदर अगर बगावत की आवाज उठने लगती है तो एमके स्टालिन के राह कठिनाइयों भरी हो सकती है.
परिवार
करुणानिधि की तीन शादियां की थी. उनकी पत्नियां पद्मावती, दयालु आम्माल और राजात्तीयम्माल हैं. करुणानिधि के चार बेटे हैं- एमके मुत्तु, एमके अझागिरी, एमके स्टालिन और एमके तामिलरसु. इसके अलावा दो बेटिया भी है- सेल्वी और कानिमोझी. पहली पत्नी पद्मावती का देहांत काफी जल्दी हो गया था, उनके सबसे बड़े पुत्र एमके मुत्तु को जन्म दिया था. अज़गिरी, स्टालिन, सेल्वी और तामिलरासु दयालुअम्मल की संताने हैं, जबकि कनिमोझी उनकी तीसरी पत्नी राजात्तीयम्माल की पुत्री हैं.