राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ी, शिवराज सिंह के बेटे ने दर्ज कराया मानहानि का केस
राहुल गांधी के इस बयान के बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भड़क गए थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके बेटे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.
भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का बयान अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर से जोड़ा था. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटा कार्तिकेय सिंह चौहान ने मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही थी. वहीं मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्तिकेय ने केस दर्ज करा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कार्तिकेय के वकील ने इस बात की जानकारी दी. उनके वकील एस श्रीवास्तव ने कहा, कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
वहीं अपने बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटी मार ली थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री तो पनामा में नहीं बल्कि ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं.
यह भी पढ़ें: - शिवराज की धमकी से डरे राहुल गांधी, अपने बयान पर मारी पलटी, कहा- कन्फ्यूज हो गया था
गौरतलब हो कि सोमवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भड़क गए थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके बेटे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.