करतारपुर कॉरिडोर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीएम अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को रखेंगे आधारशिला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को गुरदासपुर के श्री डेरा बाबा नानक जी में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी पंजाब सरकार ने कैबिनेट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को पारित करने के बाद दी.
नई दिल्ली: गुरुनानक जयंती के मौके पर मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने पंजाब के गुरदासपुर से करतापुर साहिब तक कॉरिडोर निर्माण वाली योजना को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को गुरदासपुर के श्री डेरा बाबा नानक जी में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी पंजाब सरकार ने कैबिनेट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को पारित करने के बाद दी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि गलियारे का विकास होने से भारत से लाखों श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने में सुविधा होगी जहां गुरू नानक देव ने 18 वर्ष बिताए थे. उन्होंने पाकिस्तान सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर भारत से श्रद्धालुओं को करतारपुर आने की अनुमति दिए जाने का स्वागत किया और कहा की इस कदम से दोनों देशों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण बनाने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर बनाने के मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान भी खुश, जल्द देगा अच्छी खबर
केंद्रीय गृह सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि मैं राज्य सरकार से 26 नवंबर को कोरिडोर की आधारशिला समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने को कहा है. केंद्रीय गृह सचिव ने इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वीर सिंह मलिक से भी कहा है कि वे कॉरिडोर प्रोजेक्ट संबंधी और 26 नवंबर को आधारशिला को लेकर आवश्यक तैयारियां करें. इस पत्र की एक प्रति पंजाब के मुख्य सचिव को प्रोजेक्ट व कार्यक्रम के लिए पर्याप्त सहयोग देने और बीएसएफ के डीजी कोई संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए भेजे गए हैं.
करतारपुर गलियारे के निर्माण के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करतारपुर में सुविधाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.’’